बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी.एल संतोष एक बार फिर पहुँचे देहरादून देखिए

Uttarakhand


देहरादून breaking

उत्तराखंड बीजेपी से बड़ी खबरसामने आ रही है

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष एक बार फिर पहुँचे देहरादून

2 महीने के भीतर ये संतोष का है उत्तराखंड का तीसरा दौरा

देहरादून में संघ और बीजेपी की चल रही गोपनीय बैठक में बीएल संतोष बना रहे रणनीति

देहरादून के तिलक रोड पर संघ दफ्तर में चल रही बैठक

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संघ और बीजेपी की रणनीति पर हो रही चर्चा

कावड़ यात्रा निरस्त होने से प्रतिकूल प्रभावों को आगामी विधानसभा चुनाव पर ना पड़ने देने की तैयार हो रही रणनीति

चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मसले पर भी संघ और बीजेपी कर रही चिंतन मंथन

सीधे-सीधे चुनाव पूर्व बीजेपी और संघ के बीच समन्वय बनाने को लेकर हो रही ये बैठक

बीजेपी और संघ के मंथन से पार्टी 2022 में निकालेगी जीत का फार्मूला