सभी सेक्युलर पार्टियों को एक होना चाहिए, एकता का राज़ चलना चाहिए: रईसुद्दीन

Uttarakhand



मुरादाबाद ( कलीम अंसारी )

इत्तेहादुल मुस्लिमीन के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य रईसुद्दीन ने कहा है कि 2022 में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत हम उसे ही चुनाव लड़ाएंगे जिसे पार्टी टिकट दे देगी, सच्चाई यह है कि दूसरी पार्टियों ने हमारी कदर नहीं की, बल्कि बैंक के रूप में चुनाव लड़ा है। एक सवाल के जवाब में रहीसुद्दीन बोले कि जिला पंचायत चुनाव तो विपक्षी पार्टी के लोगों ने उन्हें खरीदने का प्रयास किया लेकिन हमने अपना ज़मीर नहीं बेचा। रहीसुद्दीन बोले कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेकुलरिज्म का जो उदाहरण पेश किया है वह देश की किसी पार्टी ने आज तक नहीं किया हमें मात्र वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी साहब की मांग है उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मुसलमान होना चाहिए। हम चाहते हैं कि सारी सेकुलर पार्टी एक हो जाएं। जो पार्टियां अपने को खासकर समाजवादी पार्टी सच्चाई तो यह है बीजेपी के लिए काम करते हैं। डीएसपी अपने वोट बैंक बीजेपी के दबाव में है बहुजन समाज पार्टी हो आम आदमी पार्टी हो यह कहां के अपने को सर्कुलर होने का दावा पेश कर रहे हैं। हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में किंग मेकर के रूप में उभरे कि जैसे लोगों में दुआ है हमारा लीडर मजबूत। तेलंगाना में हमारी सरकार है इससे बड़ी पार्टी कोई नहीं है हमारी पार्टी सेकुलर पार्टी है हम दबे कुचले समाज की आवाज उठाते हैं यूपी में अन्य क्षेत्रीय पार्टियां बिरादरी वाद की लड़ाई लड़ती हैं एकता का राज चलेगा हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा।