Ankita murder case-: ऋषिकेश एम्स के बाहर भारी प्रदर्शन, विधायक की गाड़ी के शीशे तोड़े, धामी सरकार ने रिज़ॉर्ट पर बुलडोज़र और एसआईटी जाँच के बाद अब लिया एक और बड़ा फैसला

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है। उत्तराखंड SDRF ने शनिवार की सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद कर लिया है। SDRF के प्रवक्ता ने अंकिता भंडारी के शव को चिल्ला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है। वहीं, मामले की जांच अब एसआईटी करेगी।

अंकिता हत्याकांड मामले में प्रदेशभर में जगह-जगह लोगों का गुस्सा दिखाई दे रहा है। सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच एम्स ऋषिकेश के बाहर खासतौर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जोकि विधायक और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

शनिवार सुबह अंकिता का शव चीला नहर से बरामद होने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए। एम्स ऋषिकेश में अंकिता का शव पोस्टमाटर्म के लिए लाया गया। यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट यहां पहुंची तो गुस्साई भीड़ ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। लोगों के विरोध के बाद एम्स से विधायक को निकालना पड़ा।

दूसरी ओर मामले में धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित की पिछड़ा आयोग से छुट्टी होगी। अंकित आर्य अभी पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है।