
देहरादून बिग न्यूज़ टुडे
ग्रह मंत्री अमित शाह आज रुद्रप्रयाग के दौरे पर हैं ,
जहां सबसे पहले वो रुद्रनाथ मंदिर जो मंदाकिनी और अलखनंदा नदी के संगम पर है वहां उन्होंने दर्शन किया और उसके बाद रुद्रप्रयाग बाज़ार में आमजन से मुलाक़ात की,
मंदिर के बाहर पहले से ही सांस्कृतिक तरीके से अमित शाह का मंगल गीत गाकर और पुष्वर्षा कर स्वागत किया गया

अमित शाह ने सम्बोधन में कहा कि 14 फ़रवरी को होने वाले मतदान में उत्तराखंड की जनता भारी बहुमत से भाजपा को विजय बनाएगी इसलिए में आपसे वोट की अपील करने आया हूँ ।
अमित शाह ने घर-घर जनसंपर्क करने के बाद रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा- पांच साल पहले मैं उत्तराखंड में आया था तब मैंने देवभूमि की जनता को कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो हमारा वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए हैं वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे।

अमित शाह ने कहा- वर्षों तक उत्तराखंड के लोगों ने राज्य की रचना के लिए संघर्ष किया। कांग्रेस के दमन को सहा। आज रामपुर तिराहे की घटना को कोई भुला नहीं सकता, उत्तराखंड के नौजवान अपने अधिकार के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे। श्रद्धेय अटल जी की सरकार आई तब उन्होंने उत्तराखंड की रचना की। उत्तराखंड में पूरे देश और दुनिया की श्रद्धा के केंद्र चारधाम हैं, इसलिए उत्तराखंड का विकास जरूरी है।