देहरादून के एडीएम एसके बरनवाल को हटाकर राजस्व परिषद से किया अटैच

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून । कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में रहने वाले राजधानी के एडीएम को हटा दिया गया है। जनपद  देहरादून के एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल को हटा दिया गया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने आदेश जारी करते हुए बरनवाल को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। एकाएक हुए ये आदेश चर्चाओं में है। सूत्रों की माने तो उनके कामकाज से शासन संतुष्ट नही था।

तत्काल प्रभाव से  शिव कुमार बरनवाल, (पीसीएस), अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए राजस्व परिषद, देहरादून में सम्बद्ध किया गया है।