आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लापरवाही उजागर हुई, आप ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में भेजी कोरोना किट!

Uttarakhand


देहरादून ( Faizan Khan )

गुरुवार को धर्मपुर कार्यालय से राज्य के 70 विधानसभा क्षेत्रों के 50-50 गांवों के लिए आम आदमी पार्टी ने कोरोना किट रवाना की हैं। गांवों को कोरोना किट आप प्रभारी दिनेश मोहनियां और पार्टी नेता कर्नल कोठियाल ने रवाना की हैं। माना जा रहा है कि कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आप विधानसभा 2022 का चुनाव लड़ेगी। इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नदारद थी। ज़्यादातर लोग एक दूसरे से सटकर ही खड़े हो रहे थे। और कई के मास्क भी प्रॉपर नहीं लगे थे। मीडियाकर्मियों को भी ऐसे ही हालात में कवरेज करना पड़ा। कोरोना बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग बड़ा हतियार है लेकिन अक्सर राजनीतिक दलों के कर्यक्रम में इसका पालन नहीं होने की तस्वीरें सामने आती हैं।

गांवों में पहले चरण की कोरोना किट रवाना करने पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की इस किट में जरूरत की हर वो उपकरण और सामान है जो गांवों में जल्दी से उपलब्ध नहीं हो पाता है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने गांवों में ये सामान उपलब्ध कराने का अभियान चलाया है ताकि किसी की जरूरत पर भी काम आ सके। इसकी जरूरत पिछले कुछ समय से महसूस की जा रही थी । आप के मीडिया प्रभारी अमित रावत ने बताया कि आप पार्टी ने पहले चरण में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के 50-50 गांवों में कोरोना किट भेजी हैं। इस कार्य में पार्टी के करीब 10हज़ार कार्यकर्ता लगे हुए हैं।