ऋषिकेश/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। अपने जन्मदिन के मौके पर ऋषिकेश पहुंचे उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के एक धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित करने का मामला प्रशासन तक पहुंच गया है। बिना परमिशन कार्यक्रम आयोजित कर धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने की शिकायत प्रशासन के पास पहुंची है। इतना ही नहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला भी प्रशासन के संज्ञान में आया है। ऋषिकेश की रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्वा पांडे ने मामले में तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। दरअसल, बुधवार (12 जनवरी) सुबह उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित एक धर्मशाला पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों संत और लोग भी धर्मशाला में पहुंच गए। संतों ने साक्षी महाराज से मुलाकात करने के बाद सामूहिक रूप से भोजन भी किया। बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ एकत्रित होकर कार्यक्रम आयोजित करने का मामला किसी तरह प्रशासन तक पहुंच गया।
जानकारी मिलते ही प्रशासन ने इसे धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होना माना। यही नहीं, प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम में आचार संहिता के नियम भी तार-तार हुए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर को एसडीएम अपूर्व पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामले में जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर कार्यक्रम के आयोजक और नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।