Police verification in dehradun (7)

किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 345 मकान मालिकों का चालान, पुलिस ने 34.50 लाख वसूला जुर्माना

Dehradun Delhi Uttarakhand


सुबह से ही सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान, अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों तथा घरेलू काम करने वालो का किया गया सत्यापन, बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया थाने, अभियान के दौरान कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 212 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई पूछताछ, 41 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में किया गया चालान, सत्यापन के दौरान अलग अलग मामलों में फरार चल रहे 02 वारेंटी भी चढ़े दून पुलिस के हत्थे, एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों के अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के दिये गये है निर्देश।

सत्यापन अभियान- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार आज दिनांक 07/07/2024 की प्रातः से जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान पुलिस द्वारा पीएसी के साथ अलग- अलग टीमों का गठन करते हुए जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों व अन्य के सत्यापन किये गये। police verification

इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 345 मकान मालिकों के विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही करते हुए 34,50,000/ रूपये का जुर्माना किया गया। मौके पर कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 212 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थानों पर लाया गया, जिनके सत्यापन की कार्यवाही करते हुए 41 लोगो के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 11,750/- ₹ का संयोजन शुल्क वसूला गया।

सत्यापन अभियान के दौरान पटेलनगर पुलिस द्वारा NI Act के मामलों में फरार चल रहे 02 वारेंटियो 1- राकेश कुमार गुप्ता पुत्र गंगा सागर गुप्ता निवासी देवऋषि एन्कलेव पटेलनगर देहरादून उम्र 40 वर्ष, 2- दीपक गुप्ता पुत्र स्व0 श्री गंगा सागर गुप्ता निवासी देवश्रषि एन्कलेव देहराखास थाना पटेलनगर द्हरादून उम्र 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।