देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: (Report: M. Faheem ‘Tanha’) चकराता विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार को UKSSC भर्ती परीक्षाओं में घपले और अंकिता भंडारी मर्डर केस में सीबीआई जांच को लेकर आंखे मूंदने का आरोप लगाया है। विधानसभा में नेता विपक्ष के सभागार में आयोजित प्रेस क्लब में प्रीतम सिंह ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं को निरस्त करने और परीक्षाओं में हुईं गड़बड़ियों की सीबीआई जांच ना कराने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आखिर सीबीआई जांच ना कराकर किसको बचाने का काम कर रही हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कॉंग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल उठाए और कहा कि उधमसिंहनगर तो अपराधियों का गढ़ जैसा लग रहा है, लेकिन सरकार उधमसिंहनगर के एसएसपी पर कार्यवाही करने को तैयार नहीं है क्योंकि वो दुधारू गाय जैसा लगता है, उन्होंने विधायक के खिलाफ चार्जशीट के खिलाफ़ आंदोलन चलाने की घोषणा की है । प्रीतम सिंह ने कहा कि अंकिता भंडारी मर्डर केस में भी सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि सरकार आखिर किसे बचाना चाहती है। उन्होंने वीवीआइपी के नाम का खुलासा करने की मांग की और कहा कि आखिर कौन सा वीवीआइपी उस रिसोर्ट में जाता रहा है, उन्होंने अंकिता भण्डारी के परिजनों का हवाला देकर कहा कि परिजन भी सीबीआई जांच चाहते हैं।

प्रीतम सिंह ने विधानसभा में बैकडोर भर्ती घोटाले पर कहा कि जब डीके कोटिया जांच समिति ने विधानसभा में वर्ष 2000 से ही हुई बैकडोर भर्तियों को अवैध बताया है तो फिर स्पीकर ऋतु खंडूरी ने केवल 2016 से भर्ती वाले कर्मचारियों को ही क्यों निकाला है, और जब भर्तियां ही अवैध हैं तो फिर 2015 से पहले की भर्तियों को कैसे नियमित या रेगुलर किया जा सकता है, इसका जवाब भी जनता को मिलना चाहिए। विधानसभा की नियुक्तियों में शैक्षिक योग्यताओं का भी ध्यान नहीं रखा गया है। लेकिन कार्यवाही दो ग्रुपों में बनाकर की गई है ये गलत तरीका है। उन्होने कहा कि विशेषाधिकार से प्रमोशन पाने वाले सचिव पर तो कार्यवाही कर दी लेकिन गलत प्रमोशन देने वालों पर कार्यवाही कब होगी क्योंकि कोई अधिकारी अपना प्रमोशन अपने आप नहीं करता है।
प्रीतम सिंह ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा की बस्ती के मामले सरकार पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि करीब 40 हज़ार की आबादी प्रभावित हो रही है इसको लेकर सरकार को राहत भरा कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा के लोगों को बचाने के लिए हर सम्भव कोशिश की जाएगी
प्रेसवार्ता में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, संजयकुमार, विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार भी शामिल रहे।