देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हरीश रावत एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां लालकुआं हल्द्वानी के बीच बन रहे हाईवे पर हरीश रावत ने अकेले ही धरने पर बैठकर अपना विरोध जताया। हरीश रावत चंपावत से चुनाव प्रचार करने के बाद हल्द्वानी पहुंचे थे जिसके बाद हरीश रावत अब हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि उनका काफिला लालकुआं विधानसभा क्षेत्र पहुंचा जहां वो हाईवे से गुजर रहे थे इस दौरान हाइवे के अधूरे कार्य और जगह-जगह हो रहे गड्ढे पर हरीश रावत नाराजगी जताते हुए अपनी गाड़ी से उतरकर हाईवे पर अकेले ही धरने पर बैठ गए, जहां कुछ देर धरने पर बैठने के बाद हरीश रावत हरिद्वार के लिए रवाना हो गए, उन्होंने कहा कि जल्द ही वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री से भी बात करेंगे।


