अफजलगढ़/जनपद बिजनौर
आज दिनांक 05.05.2022 को समय 20.20 बजे थाना अफजलगढ क्षेत्रान्तर्गत NH-74 पर राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने एक रोडवेज बस UK04PA-1722, जो जसपुर से धामपुर आ रही थी, अनियन्त्रित होकर एक बुग्गी से टकरा गई और बुग्गी से टकराने के बाद प्राईवेट AC बस UP31AG-9977, जो नेपाल बॉर्डर के पास तिकोनिया से लुधियाना जा रही थी, (खैरा ट्रांसपोर्ट की CNG बस) से टक्करा गई ।
जिससे प्राईवेट बस में सवार हर्षदीप (25 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी जालंधर पंजाब गंभीर रुप से घायल हो गया । जिसको CHC अफजलगढ भर्ती कराया गया , जहाँ से काशीपुर रेफर कर दिया गया । कोई अन्य जनहानि नही है। बस के टक्कराने के उपरान्त प्राईवेट बस में आग लग गई, जिससे वह पूर्ण रुप से जल गई । स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर है। कानून व्यस्था की कोई समस्या नही है। आग बुझा दी गई है। ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।

