पीसीएस मेन्स के परीक्षार्थी कांग्रेस नेता धस्माना से मिले, परीक्षा तिथि बढ़ाने के लिए सौंपा ज्ञापन, धस्माना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे : उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2022 में मुख्य परीक्षा के लिए चयनित परीक्षार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने कल देर शाम प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंप कर परीक्षा तिथि बढ़ाये जाने के लिए राज्य सरकार व लोक सेवा आयोग से वार्ता करने का अनुरोध किया।

धस्माना को सौंपे गए ज्ञापन में उठाये गए बिंदुओं से सहमति जताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री व लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से बातचीत का आश्वासन परीक्षार्थियों को दिया और तदनुसार आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख कर पीसीएस मेंस की परीक्षा की तिथियां माननीय उच्च न्यायालय की उत्तराखंड की महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण की लिए नियत अगली तिथि के बाद व राज्य की महिलाओं के लिए क्षेतिज आरक्षण अध्यादेश के माध्यम से सुरक्षित करने के पश्चात ही रखने के लिए लोक सेवा आयोग से आग्रह करने के लिए मांग की।

सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि पीसीएस परीक्षा छह वर्षों बाद आयोजित की गयी और इतने लंबे इंतजार के बाद हुई परीक्षा में मेंस के लिए उत्तरीण परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय न दिया जाना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कम से कम तीन महीने का समय अभ्यर्थियों को दिया जाना चाहिए। धस्माना ने कहा कि यह राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा है और इससे चयनित अभ्यार्थी राज्य की प्रशाशनिक व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग बनते हैं अतः इस परीक्षा को किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रखा जाना चाहिए।