21 चेहरों में छिपा है एक ताज, Femina Miss India Uttarakhand 2025 की तैयारियाँ तेज

Dehradun Uttarakhand


देहरादून। उत्तराखंड की खूबसूरती, प्रतिभा और आत्मविश्वास को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने वाला प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता Femina Miss India Uttarakhand 2025 अब अपने रोमांचक चरण में प्रवेश करने जा रही है। इस बहुप्रतीक्षित इवेंट का आग़ाज़ बहुत जल्द होने वाला है, जिसमें राज्य भर से चुनी गई 21 प्रतिभाशाली मॉडल्स फाइनलिस्ट के रूप में अपनी चमक बिखेरेंगी। इस भव्य आयोजन का आयोजन सिनमित कम्युनिकेशन की ओर से किया जा रहा है, जो लंबे समय से फैशन और टैलेंट प्रमोशन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है। बता दे कि सिन्मित कम्युनिकेशन Femina Miss India के उत्तराखंड के लाइसेंसी है।

कठिन ऑडिशन राउंड, ग्रूमिंग सेशंस और कई चरणों की कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद इन 21 फाइनलिस्ट का चयन किया गया है। ये सभी मॉडल्स न केवल सौंदर्य में बल्कि आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता में भी उत्कृष्ट हैं।

Femina Miss India Uttarakhand 2025 केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवतियों को सशक्त बनाने, उनके सपनों को उड़ान देने और उत्तराखंड की संस्कृति व पहचान को देशभर में प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच है। प्रतियोगिता के दौरान फाइनलिस्ट को रैम्प वॉक, पर्सनैलिटी राउंड, इंटरव्यू और टैलेंट राउंड जैसे विभिन्न चरणों से गुजरना होगा।

आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल के अनुसार, यह मंच उत्तराखंड की बेटियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा और विजेता को Femina Miss India 2025 के राष्ट्रीय मंच पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त होगा।आयोजकों ने बताया कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में इस शो का आगाज़ होगा हालांकि अभी कोई डेट फाइनल नहीं हुई है।

अब सबकी निगाहें उस पल पर टिकी हैं जब इन 21 फाइनलिस्ट में से एक सिर पर ताज सजाएगी और Femina Miss India Uttarakhand 2025 का खिताब अपने नाम करेगी।

ये 21 मॉडल्स बिखेरेंगी अपना जलवा 

काव्या सती 
यशिका सिंह 
आँचल फर्सवाण
दीपिका लखेड़ा 
हर्षिका रावत 
दिव्यांशी तिवारी 
कनक श्री 
ख़ुश्बू बेनिवाल 
कोमल शर्मा 
मेघना ठाकुर 
मानवी विश्नोई
नाईशा कौशिक 
परख जैन 
प्रिंशिया चुफाल 
रचना रावत 
सौम्या जोशी 
श्रुति चौधरी 
वैश्नवी लोहानी 
सिद्धि भट्ट 
सोनाली जायरा 
प्रिया खैरवाल