देहरादून ( Big News Today)
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से कांग्रेस के विधायक मिलकर बधाई दे रहे हैं, कुछ विधायकों की पार्टी के प्रदेश प्रभारी से नाराजगी के बीच खबर ये भी है कि यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी पार्टी के सभी विधायकों संपर्क करके माहौल को स्मूथ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वे लगातार विधायकों के संपर्क में हैं और कई विधायक उनके आवास पर पहुंचकर बधाई भी दे रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक ममता राकेश, विधायक कुशाल सिंह अधिकारी समेत कई अन्य विधायकों ने भी यशपाल आर्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
हालांकि कई विधायकों की पार्टी आलाकमान और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से नाराजगी के चलते ये चर्चाएं हो रहीं हैं कि कुछ विधायक कांग्रेस से अलग होकर एक दल बना सकते हैं लेकिन इसको लेकर पुख्ता तौर पर कोई निर्णय सामने नहीं है। इसमें नेतृत्व करने वालों में विधायक हरीश धामी, मयूख महर, और मनोज तिवारी के नाम चर्चाओं में लिए जा रहे हैं, हरीश धामी तो खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके हैं।