देहरादून
विधानसभा के समीक्षा अधिकारी दिनेश मंद्रवाल कोरोना की भेंट चढ़ गए। दिनेश मंद्रवाल कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे और एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। रविवार को उनकी तबियत ज़्यादा बिगड़ गयी और वो दुनिया को छोड़कर चले गए। दिनेश मंद्रवाल पूर्व विधायक स्वर्गीय सुंदरलाल मंद्रवाल के पुत्र थे। मंद्रवाल के जाने से उनके परिवार में दुख की लहर है। साथ ही विधानसभा के स्टाफ में भी हड़कंप मचा हुआ है।