देहरादून बिग न्यूज़ टुडे
उत्तराखंड में विधानसभा के चुनावों में इस बार कई रिकॉर्ड बने हैं। सबसे पहला रिकॉर्ड तो यही है कि राज्य में किसी दल की सरकार रिपीट ना होने का मिथक टूटा है। लेकिन ये रिकॉर्ड भी बना रहा कि मुख्यमंत्री चुनाव हार जाता है, क्योंकि सीएम पुष्कर धामी चुनाव हार गए हैं। इससे पहले सिटिंग सीएम हरीश रावत 2007 और जनरल बीसी खंडूरी 2012 में भी चुनाव हार गए थे। वर्ष 2007 में सिटिंग सीएम एनडी तिवारी ने चुनाव ही नहीं लड़ा था। और उससे पहले वर्ष 2002 में सिटिंग सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव जीता तो लेकिन सरकार कोंग्रेस की बनी थी।
इस बार के चुनाव में ये रिकॉर्ड जारी रहा है कि नया मुख्यमंत्री आवास किसी सीएम को रास नहीं आया है। बीसी खंडूरी से लेकर अब पुष्कर सिंह धामी तक किसी भी मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं किया है और वे चुनाव भी नहीं जीत पाए हैं। साथ ही इस बार के चुनाव में एक रिकॉर्ड ये भी बना है कि 50 फीसदी विधायक इस पांचवी विधानसभा के चुनाव में नवनिर्वाचित होकर आए हैं, यानि पिछली चौथी विधानसभा के रिपीट नहीं हुए हैं। यानी सत्तापक्ष और विपक्ष के मिलाकर कुल 70 विधायकों की विधानसभा में से 35 विधायक नवनिर्वाचित विधायक होंगे जो सदन में बैठेंगे। इनमें से 22 तो पहली बार ही विधायक बने हैं। इन 35 नवनिर्वाचित विधायकों में 20 बीजेपी के हैं, 11 विधायक कांग्रेस के हैं, 2 निर्दलीय, और 2 बहुजन समाज पार्टी के हैं। देखिये नवनिर्वाचित विधायकों की सूची।
नवनिर्वाचित विधायक।
- दुर्गेश्वर लाल, पुरोला सीट, बीजेपी
- संजय डोभाल, यमुनोत्री, निर्दलीय
- सुरेश चौहान, गंगोत्री सीट, बीजेपी
- राजेन्द्र सिंह भंडारी, बद्रीनाथ सीट, कांग्रेस
- भोपाल राम टम्टा, थराली सीट, बीजेपी
- अनिल नौटियाल, कर्णप्रयाग सीट, बीजेपी
- शैलारानी रावत, केदारनाथ सीट, बीजेपी
- विक्रम सिंह नेगी, प्रतापनगर, बीजेपी
- किशोर उपाध्याय, टिहरी सीट, बीजेपी
- सविता कपूर, कैंट सीट, बीजेपी
- ब्रजभूषण गैरोला, डोईवाला सीट, बीजेपी
- रवि बहादुर, ज्वालापुर सीट, कांग्रेस
- वीरेंद्र कुमार, झबरेड़ा सीट, कांग्रेस
- उमेश कुमार, खानपुर सीट, निर्दलीय
- सरवत करीम अंसारी, मंगलौर सीट, बसपा
- मौहम्मद शहज़ाद, लक्सर सीट, बसपा
- अनुपमा रावत, हरिद्वार ग्रामीण सीट, कांग्रेस
- रेणु बिष्ट, यमकेश्वर सीट, बीजेपी
- राजकुमार पोरी, पौड़ी सीट, बीजेपी
- मयूख महर, पिथौरागढ़ सीट, कांग्रेस
- फकीर राम, गंगोलीहाट सीट, बीजेपी
- सुरेश गाड़िया, कपकोट सीट, बीजेपी
- मदन सिंह बिष्ट, द्वाराहाट सीट, कांग्रेस
- प्रमोद नैनवाल, रानीखेत सीट, बीजेपी
- मनोज तिवारी, अल्मोड़ा सीट, कांग्रेस
- मोहन सिंह, जागेश्वर सीट, बीजेपी
- खुशाल सिंह अधिकारी, लोहाघाट सीट, बीजेपी
- मोहन सिंह बिष्ट, लालकुआं सीट, बीजेपी
- सरिता आर्य, नैनीताल सीट, बीजेपी
- सुमित हृदयेश, हल्द्वानी सीट, कांग्रेस
- त्रिलोक चीमा, काशीपुर सीट, बीजेपी
- शिव अरोड़ा, रुद्रपुर सीट, बीजेपी
- तिलकराज बेहड़, किच्छा सीट, कांग्रेस
- गोपाल सिंह राणा, नानकमत्ता सीट, कांग्रेस
- भुवन कापड़ी, खटीमा सीट, कांग्रेस