देहरादून 4 जून ( By : Faizan khan ‘Faizy’)
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज राज्य के सभी विधायकों से दूरभाष पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कुशल क्षेम पूछी।
विधानसभा अध्यक्ष ने आज सभी विधायकों से दूरभाष पर व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर सभी का हालचाल जाना।इस दौरान अग्रवाल जी ने विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों पर भी जानकारी ली। अग्रवाल जी ने सभी विधायकों से समय पर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने का भी आग्रह किया।अग्रवाल जी ने विधायकों से अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात भी कही।