तुला राशि वालों को साल 2021 में मेहनत का पूरा फल मिलेगा: अम्बिका

Uttarakhand


प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर अम्बिका

ज्योतिष/आस्था

तुला राशि वालों को प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर ‘ अम्बिका ‘ बता रहीं हैं, कि कैसा रहेगा आपका साल 2021. ( ईमेल: ambika.9760reader@gmail.com ) (मोबाइल: 9760157885 )

तुला राशि

साल 2021 में मेहनत का पूरा फल मिलेगा और इच्छाओं की पूर्ति होगी। साल की शुरुआत में घर की साज-सज्जा को लेकर निर्णय लेंगे और उसको लेकर धन खर्च भी होगा। परिवार की संपंत्ति से लाभ होगा और धर्म-कर्म के कार्यों के लिए आगे आएंगे। अधूरी पड़ी योजना पूरी होगी और पारिवारिक बिजनस में भाई-बहन का सहयोग भी मिलेगा। साल के मध्य में माता-पिता से आशीर्वाद प्राप्त होगा और उनके सहयोग से आर्थिक लाभ होगा। छात्रों को शिक्षा के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। अक्टूबर-नवंबर के मध्य परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा और रिश्तेदारों की आवाजाही लगी रहेगी। यह समय आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। दिसंबर में कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, इससे आपका भावनात्मक और मानसिक विकास होगा।

तुला राशि वाले निम्न उपाय करें

साल 2021 में अपने अनुकूल परिणामों की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन कन्याओं को खीर का दान अवश्य करना चाहिए। यह करने से नए साल में आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।