ख़ास ख़बर-: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ मनायी होली – देखिए वीडियो 👇

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज बद्रीपुर स्थित अनाथ एवं बेसहारा बच्चों की संस्था अपना घर में बच्चों संग होली मनाई। पूर्व सीएम को अपने बीच पाकर बच्चे झूम उठे।

देखिए वीडियो 👇

https://fb.watch/bP0vizwDTs/

इस मौके पर पूर्व सीएम ने कहा कि हमें अपने पर्वों पर ऐसे बच्चों के साथ खुशियों को बांटना चाहिए ताकि उनको कभी यह महसूस ना हो कि वह अनाथ और बेसहारा हैं।