Big News Today: त्रिवेंद्र सिंह रावत को मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह, केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रही है चर्चा!

Uttarakhand


देहरादून ( Report by : Faizan Khan )

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं होने लगी हैं। उधर मीडिया में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत को मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में स्थान मिलने की संभावनाओं पर बात हो रही है। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक नज़दीकी का कहना है कि ऐसी किसी संभावित जिम्मेदारी को लेकर कोई सूचना अभीतक नहीं मिली है।

दरअसल मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद जैसे राजनीतिक हालात है उसमें कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से नहीं हटाया जाना चाहिए था। त्रिवेंद्र रावत के हटने के बाद से ही माना जा रहा है कि केंद्र में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है क्योंकि एक नेता को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के बाद राज्य में कोई पद दिया जाना उचित नहीं माना जाता है। अब केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल की संभावनाओं और तैयारियों को लेकर तेज़ी से बात हो रही ही। कहा जा रहा है कि जल्दी ही मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा के आधार पर मोदी कैबिनेट के विस्तार और बदलाव होगा। ऐसे में अगर पीएम मोदी की टीम में सीधे तौर पर त्रिवेंद्र रावत शामिल होते हैं तो ऐसा पहली बार होगा कि उत्तराखंड राज्य से केंद्रीय मंत्रिमंडल में 2 नेता शामिल होंगे, दूसरी बात ये है कि ऐसा होने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को किसी राज्यसभा सीट से संसद का सदस्य भी बनाना होगा।