स्कूल खुलते ही बेपटरी हुई शहर की यातायात व्यवस्था, पुलिस की मशक़्क़त के बाद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था

Uttarakhand


देहरादून Report By – फ़ैज़ान खान

कोरोना काल के बाद राज्य में सभी स्कूल खोले जा चुके है ।तो स्कूल खुलते ही शहर की यातायात व्यवस्था पर भी भारी असर पढ़ा है। पहले से ही शहर के लोग जाम की समस्या से परेशान थे । तो वहीं ऊपर से अब स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम ने समस्या बढ़ा दी है।


इसका कारण यह है कि स्कूलों की छुट्टी के समय लगने वाले जाम से निपटने को लेकर दून पुलिस को भी भारी मशक़्क़त का सामना करना पढ़ता है सीपीयू पुलिस शहर के सभी स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय ट्रैफ़िक को कंट्रोल करते है हालाँकि ट्रैफ़िक की समस्या इतनी बढ़ गयी है कि पुलिस को भी काफ़ी परेशानी झेलनी पढ़ती है ।


छुट्टी के समय जब अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए आते हैं तो वह अपने वाहन सड़क किनारे पार्क करते हैं। इससे जाम लगता है। एक सवाल ये भी है कि गर्मी का सीजन भी चल रहा है देश दुनिया से पर्यटक यहाँ घूमने आ रहे है उसके कारण भी यहाँ जाम से जूझना पढ़ रहा है । देहरादून में सभी स्कूलों की छुट्टी का समय एक ही है जिस कारण शहर में सभी जगह जाम लगता है ।