क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर , अब इंडिया टीम का मैच छोड़ सभी टीमों के मैच देख सकेंगे निशुल्क जानिए कैसे

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

Road Safety के नाम पर आयोजित हो रही T-20 World Cricket सीरीज में आयोजकों ने इंडिया वाले मैच छोड़ बाकी सभी मैचों में दर्शकों के लिए एंट्री फ़्री कर दी है।
अब बिना किसी पास और टिकट खरीदे कोई भी दर्शक ब्रायन लारा-ब्रेट ली के जलवों को मैदान में देख सकेंगे।

सचिन तेन्दुलकर के बल्ले का कमाल देखने के लिए टिकट खरीदने होंगे. बारिश के महा खलल ने इस सीरीज की खराब कर दी लेकिन कुप्रबंधन के नजरिये से ये बेहद खराब और बदनाम आयोजन माना जा सकता है।

आयोजन स्थल राजीव गाँधी स्टेडियम के CEO नीरज गुप्ता और District Sports Officer Shabali Gurung के साथ ही जिला प्रशासन को भी आयोजकों ने विश्वास में नहीं लेने से तमाम मंत्री-आला अफसर-विधायक नाराज हैं.

कल बारिश के कारण West Indies और Newz Zealand का मैच नहीं हो पाया था.ये मैच भी अब आज ही दोपहर 3 बजे से कराया जा रहा. ऐन वक्त पर आयोजकों ने ये फैसला किया. इससे दर्शकों को Free Entry का ख़ास फायदा नहीं हुआ.शाम 7 बजे से तय कार्यक्रम के मुताबिक India-England का मैच होगा।

आयोजक कम्पनी के प्रतिनिधि दीपक सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिर्फ उन्हीं मैचों के टिकट और पास की व्यवस्था रखी गई है, जिसमें भारत खेलेगा।

दीपक के मुताबिक कानपुर में भी गैर भारत वाले मैचों में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क था.सड़क सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए क्रिकेट सीरिज कराई जा रही. मैचों में बेशक गुजरे जमाने के दुनिया के दिग्गज खेल रहे लेकिन खास तौर पर भारत के मैचों और सचिन-हरभजन सिंह-युवराज सिंह के हुनर की झलक देखने का जोश और उत्साह लोगों में बहुत दिख रहा. मंत्रियों-विधायकों और नौकरशाहों में भी भारत के मैचों के पासों के लिए काफी उत्सुकता है।

आयोजकों ने स्थानीय एजेंसी Real Host को स्थानीय व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन वह प्रबंधन में बुरी तरह नाकाम नजर आई है. सरकार और प्रशासन की मदद से हो रहे आयोजन के बावजूद उसने स्टेडियम के CEO और DSO तक को विश्वास में लेना जरूरी नहीं समझा. न ही VVIP के लिए कोई पास ही उनको विश्वास में ले के उपलब्ध कराए. मैच से कुछ पहले ही कल भी कुछ पास दोनों को दिए गए, जिसका कोई उपयोग नहीं हो सकता था. आज भी दोपहर तक पासों के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. दोनों को अफसरों के साथ ही मंत्रियों को भी पासों के बारे में जवाब देना मुश्किल हो रहा है.

ये हाल तब है जब सीरिज के मैचों के लिए सरकार ने आयोजकों को पूरी मदद मुहैया कराई है. सुरक्षा के नजरिये से पुलिस दी है तो अन्य बंदोबस्तों के लिए अपने अफसरों की तैनाती भी स्टेडियम में की है. ख़राब प्रबंधन का ही नतीजा है कि स्टेडियम में भीड़ उमड़ती नहीं दिख रही.कल पहले दिन भी दर्शक मुट्ठी भर भी नहीं थे. बाकी कसर बारिश ने पूरी कर दी।

आज शाम India के मैच का उद्घाटन CM पुष्कर सिंह धामी करेंगे.देहरादून में 27 सितम्बर तक मैच हैं. SF -फाइनल मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में होंगे. भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ 25 सितम्बर को होगा.