देखिए मुख्यमंत्री पद की शपथग्रहण करते ही क्या बड़ी बात कह दी तीरथ सिंह रावत ने

Uttarakhand


राजभवन में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मुख्यमंत्री की शपथग्रहण करते हुए तीरथ सिंह

देहरादून

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। आज बुधवार को राजभवन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मदन कौशिक, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय सहित कई विधायक, बीजेपी नेता और वरिष्ठ अधिकारी और अन्य मेहमान शामिल हुए।
 
शपथग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझ जैसे एक छोटे स्वयंसेवक पर भरोसा जताया। पार्टी को आगे ले जाने के लिए उत्तराखंड के विकास के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करूंगा पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है हम सब मिलकर 2022 के चुनाव में जाएंगे।’