टिहरी में विस्थापन बना समस्या : ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की विस्थापन की मांग

Dehradun Uttarakhand


टिहरी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: टिहरी झील से प्रभावित ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग की है. ग्रामीणों ने धरना देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से विस्थापन की अपील की है. ग्रामीणों का कहना है कि टिहरी बांध की झील के जलस्तर बढ़ने से उठड्, पिपोला, नंदगांव और लूनेट्ठा गांव के नीचे तक पानी पहुंचने से ग्रामीण खौफजदा हैं. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि वह जल्द से जल्द विस्थापन करें.

दरअसल टिहरी डैम की झील के पानी के उतार चढ़ाव के चलते झील से सटे आसपास के गांवों में भूस्खलन और भूधसांव हो रहा है. जिससे मकानों में दरारें आ चुकी है, वहीं कई मकान बल्लियों के सहारे टीके हैं और खेती योग्य भूमि धंस चुकी है. इस समस्या के कारण ग्रामीणों के सामने रोजी रोटी का भी संकट पैदा हो गया है. धरने पर बैठे लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि वह टिहरी बांध परियोजना के हठधर्मिता अपनाने वाले अधिकारियों के जाल से इन गांवों को छुड़ाएं. क्योंकि टिहरी बांध परियोजना हमेशा से ही विस्थापन के मामले में दोहरा मानक अपनाती है.