रायपुर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी , की ये दो बड़ी कार्यवाही

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

रायपुर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।मंगलवार को रायपुर पुलिस ने दो बड़ी कार्यवाही की।

A- मोबाइल लूट मे दो अभियुक्त घटना मे प्रयुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार
B- चोरी की फिराक मे कुछ दिन पूर्व जेल से जमानत पर छूटा एक अभियुक्त अपने साथी सहित खुंखरी सहित गिरफ्तार

प्रथम घटना का विवरण
दिनांक 20/12/ 22 को थाना रायपुर पर वादिनी आंचल रावत पुत्री के एस रावत निवासी 42 मधुर विहार सहस्त्र धारा रोड रायपुर देहरादून ने थाना आकर तहरीर दी कि रिंग रोड लाडपुर रायपुर रोड स्कूटी सवार 03 अज्ञात युवको द्वारा वादीनी के साथ धक्का-मुक्की कर मोबाइल लूट कर मौके से भाग गये । सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 560/22 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक रविंदर सिंह नेगी के सुपुर्द की गई एवं अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल दो टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई

अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* देहरादून द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में *पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी की दिशा निर्देशन में *थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा टीम गठित करते हुए घटनास्थल के पास लगे करीब 15 सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया व सूचना तंत्र सक्रिय किया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों रितुल राणा व वैभव रावत को C Q A तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया, दोनों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त स्कूटी को बरामद किया गया। पूछताछ मे दोनों के द्वारा अपने शौक व नशे के लिये घटना को करना स्वीकार किया गया। तथा अन्य साथी भी साथ मे होना बताया गया। जिसकी तलाश जारी है।
नाम पता अभियुक्त
1 रितुल राणा पुत्र विक्रम सिंह राणा निवासी गणेश एनक्लेव नेहरू ग्राम निकट चर्च थाना रायपुर उम्र 18 वर्ष
2 वैभव रावत पुत्र मान सिंह रावत उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रप्रस्थ ले नंबर 9 नेहरू ग्राम देहरादून

अभियुक्त से बरामद माल

1- A one कंपनी का मोबाइल कीमत 25 हजार

पुलिस टीम

  1. उप निरीक्षक रविंदर सिंह नेगी
  2. कॉन्स्टेबल नीरज
    3.कांस्टेबल संतोष

दूसरी घटना –

B- सोमवार को थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्ति संदिश घूमते हुये पाये जाने पर स्थान जैन प्लाट से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 -01 अवैध खुखरी बरामद हुयीं। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त मोहित नें बताया की वह कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा है और अपने साथी के साथ चोरी के फिराक मे घूम रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तयो का नाम

1- मोहित पुत्र कैलाश नाथ निवासी भगत सिंह कॉलोनी गली नंबर 14 थाना रायपुर उम्र 24 वर्ष

2 समीर पुत्र आलमन नवी निवासी संजय कॉलोनी थाना डालनवाला उम्र 19 वर्ष

बरामदगी
02 अवैध खुंखरी

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मोहित
1 मु अ सं 433/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रायपुर

2 मु0अ0सं0 472/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर देहरादून

पुलिस टीम
Asi राजकुमार बमोला
का0 संतोष
का प्रमोद