तीसरी लहर की अटकलें तेज: बीते 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार से ज्यादा नए मामले, 509 लोगों ने गंवाई जान

Uttarakhand


Big News Today

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले तीन दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 40 हजार के पार हैं, केरल, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 79 फीसदी मरीज इन दो राज्यों से हैं। 

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 46,759 नए पॉजिटिवि मरीज मिले हैं, जबकि 509 लोगों की मौत हुई। वहीं, 31,374  मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। केरल में एक दिन में 32, 809 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 179 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी राहत आई है। यहां पिछले 24 घंटे में 4600 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार के बाद विशेषज्ञों ने संक्रमण की तीसरी लहर सितंबर-अक्तूबर में आने की आशंका जताई है, जबकि नवंबर में पीक पर रहने का दावा किया है। 

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 46,759
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-31,374
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-509
बीते 24 घंटों में कोरोना टीका- 1.03 करोड़
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या-  3. 59 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.26 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.18 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.37 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 62.29 करोड़

टीकाकरण में भारत ने रचा इतिहास
शुक्रवार को देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई है, जो किसी एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।  इसी के साथ भारत में अब तक 62 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। देशभर में सबसे ज्यादा वैक्सीन उत्तर प्रदेश में लगाई गई है। यहां 28 लाख 62 हजार 649 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया।  वहीं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा, यहां 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि महाराष्ट्र में 984117 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसी तरह हरियाणा में 6 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ।

पीएम मोदी ने दी बधाई
रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसन्नता जाहिर की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कि रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के आंकड़े 1 करोड़ को पार करना एक बड़ी उपलब्धि है। टीका लगवाने वालों और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने वालों को बधाई