नई दिल्ली: टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का टारगेट दिया. भारत की ओर से इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की. सूर्य ने इस मैच में 31 गेंदों पर 65 रन ठोक दिए. सूर्य ने इस मैच में कुल 7 छक्के और 1 चौका लगाया. वहीं वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 19 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होंने भी अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं ईशान किशन ने 31 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया.