टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की पुत्री कामाक्षी का भी दुर्घटना में हुआ निधन… क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादूनI मंगलवार (आज) की रात ओएनजीसी चौक पर हुई कार दुर्घटना में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तुषार सिंघल की पुत्री कामाक्षी का भी देहांत हो गया है I जिसका लखीबाग श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया I दुर्घटना के बाद से ही उनके परिवार में हाहाकार मचा है I इस कारण टैक्स बार एसोसिएशन ने अपने कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं और दुर्घटना पर दुःख जताते हुए शोक व्यक्त किया है I

घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह, एवं वो डंपर जिससे कार टकराई

एसोसियेशन की तरफ से एडवोकेट फिरोज आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि, सभी को बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि देवभूमि टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तुषार सिंघल की पुत्री का कल रात सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया हैI अतः देवभूमि टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा दिनांक 14 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट देहरादून टैक्स प्रीमियर लीग को स्थगित किया जा रहा है।

एक्सीडेंट के बाद car के उड़े परखच्चे