31 अगस्त को यह कम्पनी कर रही है अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉंच जाने फ़ीचर्स और क़ीमत

Uttarakhand


Big News Today

Tata Tigor Electric Car Launch in India : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी नई Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) को आधिकारिक तौर पर 31 अगस्त को देश में लॉन्च करेगी। कंपनी का मानना है कि इस कार में में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन आंदोलन को जन-जन तक ले जाने की क्षमता है। टिगोर ईवी को नेक्सन ईवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा और इसकी कीमतें काफी प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। चूंकि भारतीय कार बाजार में ऐसी कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है जिससे इसकी सीधी टक्कर हो, इसलिए जो खरीदार बैटरी से चलने वाली यात्री कारों को खरीदने के इच्छुक हैं उनके लिए यह कार काफी आकर्षक विकल्प बन सकता है।

हालांकि टाटा मोटर्स लंबे समय से घरेलू बाजार में टिगोर ईवी की बिक्री कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार ज्यादातर सराकरी बेड़े में शामिल की गई हैं। नई Tigor EV इसी सोच को बदलना चाह रही है और इसलिए, आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले इसमें कई अपडेट्स का वादा कर रही है। टाटा मोटर्स नई टिगोर ईवी के साथ निजी खरीदारों का ध्यान आकर्षित करना चाहती है। कंपनी ने नई टाटा टिगोर ईवी की बुकिंग शुरू कर दी है। इस समय टाटा टिगोर ईवी की टाटा की डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुकिंग हो रही है। कार लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। 

बैटरी और परफॉर्मेंस 
Ziptron टेक्नोलॉजी से लैस टाटा की कारें एक हाई वोल्टेज 300+ वोल्ट स्थायी मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती हैं। कंपनी का दावा है कि यह मौजूदा Tigor EV में मिलने वाले 72V AC इंडक्शन-टाइप मोटर से कहीं ज्यादा पावरफुल है। वाहन निर्माता का दावा है कि नई टिगोर ईवी में जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे नई कार आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देगी। इसमें एक IP67 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 73.75 hp का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई टिगोर ईवी कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। टाटा मोटर्स का दावा है कि बैटरी पैक में खास तौर से निर्मित थर्मल मैनेजमेंट का इस्तेमाल किया गया है। 

ड्राइविंग रेंज
टाटा मोटर्स ने हाल ही में टिगोर ईवी कार से जुड़ी कई डिटेल्स साझा की थी। लेकिन कंपनी ने इसके ड्राइविंग रेंज का खुलासा नहीं किया है। कंपनी के मुताबिक यह कार करीब 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। लेकिन इसकी सटीक जानकारी के बारे में कोई एलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस कार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं। जिसमें कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देखा जा सकता है कि कार 200 किमी तक का सफर कर चुकी है और इस दौरान बैटरी की चार्जिंग करीब 59 फीसदी तक बची हुई है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि यह कार 350 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है

एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स
नई टिगोर ईवी पूरी तरह से नई डिजाइन के साथ पेश की गई है। अब यह अपडेटेड Tiago और Altroz हैचबैक की तरह लग रही है। कार में प्रोजेक्टर यूनिट्स के साथ स्लीक हेडलैम्प्स दिए गए हैं। फ्रंट ग्रिल और फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है। पहियों में नीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं जो सब-कॉम्पैक्ट सेडान के जीरो-एमिशन कैरेक्टर के बारे में बताती है। 

नई Tigor EV के केबिन की बात करें तो आउटगोइंग मॉडल की तुलना में इसमें काफी बदलाव देखने को मिलता है। नई टिगोर ईवी में नेक्सन ईवी की तरह ही डैशबोर्ड और सीटों पर नीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें हरमन ऑडियो सिस्टम से जुड़ा 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें 30 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, एक साइलेंट केबिन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-स्टार्ट बटन मिलता है। 

कितनी होगी कीमत
टाटा मोटर्स का दावा है कि बैटरी को फास्ट चार्जर और 15A होम सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जर से बैटरी एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, जबकि घर पर चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। नई टिगोर ईवी कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ड्राइव और स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। कार लो-रोलिंग-रेसिस्टेंस टायर्स पर चलती है जिससे 10 फीसदी कम रेसिस्टेंस होता है।

नई Tigor EV की कीमत का खुलासा इसकी लॉन्चिंग के साथ 31 अगस्त को होगा। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये के बीच हो सकती है। स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन Tigor की तुलना में यह करीब 1.5 लाख से 2 लाख रुपये महंगी हो सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.81 लाख रुपये है।