देहरादून ( Big News Today)
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून के सभागार कक्ष में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई , जिसमें एसएसपी द्वारा व्यापार मंडल के सभी सदस्यों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया गया ।

व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के समक्ष देहरादून शहर – पलटन बाज़ार तहसील चौक ,हनुमान चौक, कांवली रोड आदि जगहों पर अतिक्रमण बहुत ज़्यादा होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति शहर में नज़र आती है ,जिससे यातायात सुचारु रूप से नहीं चल पाता है तथा आम जनता को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

जाम की समस्याओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने व्यापार मंडल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए ,जिनका व्यापारियों द्वारा पूरा सहयोग करने की बात कही गई।
1-दुकानों के आगे किसी भी प्रकार की फड़ / ठेली नहीं लगेगी।
2- यदि कोई दुकान वाला अपनी दुकान के आगे कोई फड़ या ठेली लगाता है तो ठेली वाले के साथ उस दुकानदार का भी चालान किया जाएगा।
3-सभी दुकान वाले अपने कर्मचारियों का सत्यापन करवाएंगे।
4-सड़क किनारे या किसी दुकान के आगे किसी भी प्रकार की रिंग आदि नहीं लगेगी यदि लगती है दुकानदार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
5-शहर में या सड़कों पर लगने वाला अतिक्रमण जिससे कि यातायात प्रभावित होता है,अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटाया जाएगा।
गोष्ठी के दौरान सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर, नीरज सेमवाल , पुलिस उपाधीक्षक यातायात तथा दून महानगर व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे!