पूर्व राज्यमंत्री समाजसेवी किन्नर रजनी रावत के आवास पहुंचे महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद महाराज, रजनी रावत ने जताई खुशी।

Uttarakhand


आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज के साथ रजनी रावत

देहरादून ( Faizan Khan )

आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने पूर्व राज्यमंत्री समाजसेवी किन्नर रजनी रावत के आवास पहुंचकर आशीर्वाद दिया। सोमवार को रजनी रावत के आवास पर पहुंचे श्रीमहाराज का आदर सत्कार किया गया और उच्चसम्मान दिया गया। महाराज कैलाशानंद के भक्तों ने भी उनके दर्शन किये। महाराज ने आशीर्वाद देते हुए सदैव जनकल्याण और परोपकार के कार्यों में लगने के लिए मार्गदर्शन किया। पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री रजनी रावत ने भी श्रीकैलाशानंद महाराज के इस आगमन को अपना सौभाग्य बताते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने की बात कही। रजनी रावत ने कहा कि महाराज के आने से उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई और गौरव हासिल हुआ है।
देखिये तस्वीरें।

श्रीमहाराज सके आशीर्वाद लेते हुए अन्य भक्त
श्री कैलाशानंद महाराज से आशीर्वाद लेते हुए भक्त
पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री रजनी रावत के साथ श्रीमहाराज के सेवक

https://youtube.com/shorts/bklMIEzU-uk?feature=share इस लिंक को टच करके देखिए वीडियो और शेयर कीजिये।