वैरागी कैम्प आग: नहीं हुई कोई जनहानि, स्पीकर प्रेमचन्दअग्रवाल ने लिया जायजा

Uttarakhand


स्पीकर प्रेमचन्द अग्रवाल ने वैरागी कैम्प का निरीक्षण किया

हरिद्वार

वैरागी कैम्प में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन तंबू जल गए हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। स्पीकर प्रेमचन्द अग्रवाल ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया है। स्पीकर ने साधु संतों से मुकलाकत की और पुलिस प्रशासन अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली साथ ही घटना के कारणों को लेकर भी चर्चा की।

https://www.facebook.com/watch/?v=921385808626107

देखिए आग लगने के बाद कुम्भ क्षेत्र में क्या हाल हुआ वैरागी कैम्प का। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

देखिए वीडियो।

स्पीकर का कहना है कि किसी प्रकार की चिंता की बात नहीं है लेकिन घटना के प्रति गंभीर हैं।