BIG NEWS TODAY : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेंगी। लेकिन छात्रों के लिए यह घोषणा चिंताजनक साबित हो रही है, क्योंकि अभी तक परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। छात्रों का कहना है कि जब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जाएंगे, तब तक परीक्षा कार्यक्रम का कोई औचित्य नहीं है। शिक्षकों का भी यही मानना है कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं की कमी से छात्रों में असमंजस और चिंता बढ़ गई है।
छात्र संघ चुनाव से पहले परीक्षा का आयोजन उचित नहीं है। विश्वविद्यालय को अपने अकादमिक कैलेंडर के अनुसार सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी चाहिए, न कि केवल परीक्षा तिथि की घोषणा करनी चाहिए। इससे छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और उनका ध्यान परीक्षा की तैयारी में भी बाधित हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वे जल्द ही परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करेंगे I
देखिए क्या कह्ते हैं छात्र संघ अध्यक्ष और छात्र नेता:-
“उच्च्च शिक्षा विभाग और शासन के द्वारा छात्र एवं छात्राएं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, शासन के द्वारा 20 सितंबर को फर्स्ट सेमेस्टर के एडमिशन बंद किए गए हैं, छात्रों को मात्र एक महीने का समय भी पढ़ाई के लिए नहीं दिया गया हैI” :- आदित्य कंडारी, छात्र संघ अध्यक्ष, डिग्री कॉलेज मालदेवता रायपुर देहरादून
“श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षा परिणाम घोषित होते है तो उनके परीक्षा परिणाम रात कुछ और सुबह कुछ और होते है जैसे की रात में छात्र छात्राएं पास और उनके अंक सही रहते है और सुबह उनका परीक्षा परिणाम बदल जाते है उनके अंक शून्य कर दिए जाते है।” :- मनीष रावत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, डिग्री कॉलेज, मालदेवता रायपुर, देहरादूनI
“विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है। अभी हाल ही में छात्रों के एडमिशन पूर्ण हुए हैं, लेकिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा के फॉर्म भी नहीं भरे हैं। इसके अलावा, छात्र संघ चुनाव भी होने हैं। इस स्थिति में, विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कराने की तिथि निर्धारित कर दी है, जो न्यायसंगत नहीं है। विश्वविद्यालय को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए।” :- कुलदीप पंवार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, डिग्री कॉलेज मालदेवता रायपुर I
“श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों को परीक्षा परिणाम एवं मूल्यांकन में अव्यवस्थाओं के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है कि किसी का रिजल्ट दो महीने बाद भी जारी नहीं हो रहा है तो किसी को शून्य अंक दिए गए हैं। इस बीच प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म बिना भरवाएं इन्होंने समय सारणी जारी कर दी जबकि अभी बहुत सारे छात्र छात्राओं का अपने सिलेबस के बारे पता नही है। छात्र हित में देखते हुए परीक्षा की तिथि को आगे विस्तारित किया जाए। :- आदर्श राठौर, छात्र नेता, डिग्री कॉलेज, मालदेवता रायपुर, देहरादूनI
“इस दौरान दिवाली दशहरा और छात्र संघ चुनाव भी है। छात्रों को 20 दिन ही अपनी पढ़ाई करने का मौका मिला है ऐसे में कहीं छात्र तो अभी तक अपना सिलेबस भी नहीं देख पाए हैं।” :- अंकुश चौहान, छात्र नेता, डिग्री कॉलेज, मालदेवता रायपुर, देहरादून I
“अगर शासन-प्रशासन के द्वारा बच्चों को भविष्य के साथ ऐसे ही खिलवाड़ किया जाएगा तो यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस एग्जामिनेशन डेट को दिसंबर तक स्थगित कर देना चाहिए, अन्यथा उग्र आंदोलन होगा।” :- अजय रावत, छात्र नेता, डिग्री कॉलेज, मालदेवता रायपुर, देहरादून I
“विश्वविद्यालय प्रशासन व्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी है कि परीक्षा फॉर्म भरने से पहले ही परीक्षा समय सारणी जारी कर दी जाती है और छात्र छात्राओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है।” :- संदीप पंवार, छात्र नेता, डिग्री कॉलेज मालदेवता, रायपुर देहरादून I
बहरहाल, विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दी ही प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश में है, लेकिन छात्रों को इस इंतजार के दौरान असमंजस का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा तिथि नजदीक होने के कारण I यह देखना होगा कि प्रशासन समय रहते इन मुद्दों का समाधान कर पाता है या नहीं, क्योंकि छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता है।