नैनिताल (By: Faizan khan ‘Faizy’)
क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे नैनिताल विधायक संजीव आर्य ने ग्रोथ सेंटर को स्थानीय रोज़गार के लिए महत्वपूर्ण बताया है। संजीव आर्य का कहना है कि ग्रोथ सेंटर आत्मनिर्भर भारत और #VocalForLocal का अच्छा उदाहरण हैं। उन्होंने Big News Today से कहा है कि उत्तराखंड के उत्पादों के लिए एक अम्ब्रेला ब्रांड बनाए जाने और ग्रोथ सेंटरों को बिक्री और मुनाफे का लक्ष्य निर्धारित कर काम करने की ज़रूरत है। ग्रोथ सेंटर लोकल इकोनॉमी जेनरेट करता है। ग्रोथ सेंटर, कृषि, ऊन, पशुपालन, मछलीपालन,बागवानी, मसालों,सगंध पौधों पर आधारित हो सकते हैं। विधायक संजीव आर्य ने कहा कि NRLM योजना के अंतर्गत बेतालघाट विकास खंड के छड़ा खैरना गरमपानी में ग्रोथशेम्टर में मशीनों की स्थापना व मरम्मत के कार्य के लिए 24 लाख की शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है । इसके लिए निविदा प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। विधायक संजीव आर्य ने ग्रोथ सेंटर को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों को हार्दिक बधाई भी दी है।