देहरादून Big News Today
कांग्रेस भवन में महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी सरिता आर्य को लेकर पहुचे। लेकिन सरिता आर्य ने कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेताओं के सामने ही कह दिया कि बीजेपी अगर टिकट देगी तो बीजेपी में जाऊंगी , उनके अनुसार मैं खुद महिलाओ को टिकट नही दिला पा रही मैं खुद को नही रोक पा रही तो बाकियों को कैसे रोकू। उन्होंने कहा कि प्रह्लाद जोशी से उनकी कोई बातचीत नही हुयी है मैंने सिर्फ़ अपनी बातें सबके सामने रखी है मैं एक सिपाही की तरह अभी तक कांग्रेस के साथ लगी हूँ अगर यहाँ मुझे इग्नोर किया गया तो में फिर मजबूर हूँ हर कोई सवतंत्र है अगर यहाँ से महिलाओं को इग्नोर किया जाएगा तो हम सब बहने सवतंत्र है।