संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून के प्रतिनिधियों द्वारा अफगानिस्तान क़ी घटना को लेकर आयोजित गोष्ठी मे तालीबानी आतंकवाद का विरोध किया और अफ़ग़ान जनता के प्रति एकजुटता व्यक्त की

Uttarakhand


संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून
               Big News Today

संयुक्त नागरिक संगठन क़ी पहल पर दून के सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों द्वारा अफगानिस्तान क़ी घटनाको लेकर आयोजित गोष्ठी मे तालीबानी आतंकवाद का विरोध करते हुए अफगान जनता के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की। वकताओ ने वहा मानवाधिकारो के उल्लंघन, महीलाओ पर अमानवीय अत्याचार,की भर्त्सना की।वकताओ ने कहा इस क्षेत्र मे आतंकवाद का बढना भविष्य मे भारत के लिए गंभीर खतरा है और इसे रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्रसंघ को कठोर कदम उठाने चाहिए। वकताओ ने देश की धर्मनिरपेक्ष जनता से अपील की कि इस विषय पर साम्प्रदायिक सौहार्द और एकजुटता को हर  कीमत पर बनाये रखने की कोशिश की जाये। गोष्ठी मे सेवानिवृत्त राजकीय पेशनरस संगठन के अध्यक्ष पीडीo गुप्ता,स्qवतंत्रा सेनानी उततराध समिति केमुकेश नारायण शर्मा, दून फूड रिलीफ फंड के जितेंद्र डन्डोना,रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के  दिनेश भण्डारी, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, गुरूद्वारा गुरू सिह सभा के सेवा सिंह मठारु जसबीर सिह रानोत्रा,आल इन्डिया वूमन कांफ्रेंस की शवेता राय तलवार, अपना परिवार के पुरूषोत्तम भट्ट, नेताजी संघर्ष समिति के अरविंद गुप्ता,संयुक्त नागरिक संगठन के केo जीo बहल, जीo एसo जससल, सुशील त्यागी, उमासिसौदिया, क्षत्रिय चेतना मंच के आरo एसo कैंथुरा आदि मौजूद रहे।