नैनीताल बिग न्यूज़ टुडे
आज नैनीताल प्रत्याशी संजीव आर्य ने नैनीताल क्षेत्र के अनेक गाँव जाकर बेतालघाट ब्लाक के कालाखेत रीची थापल भतरौजखान भतरौजगाव च्यूनी नौघर बिनाकोट जोशिखोला चापड आज नैनीताल रॉयल होटल नैनीताल में सेकड़ो कार्यकर्ताओ की सदस्यता कराई ,और अपने बड़े बुजुर्गों और मातृशक्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया गावों में जनसम्पर्क किया और अपने बड़े बुजुर्गों व मातृशक्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया संजीव आर्य ने कहा हर उम्मीद को पूरा करने की हमेशा कोशिश करूंगा।