बड़ी खबर-: स्वास्थ्य सचिव की पत्नी और महिला डॉक्टर विवाद की सीएम ने बैठाई जांच, डॉक्टर का तबादला स्थगित करने के निर्देश

Uttarakhand


File Photo: डॉ. निधि उनियाल एवं स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय

देहरादून (Big News Today)

सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडेय की पत्नी और दून मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ डॉक्टर निधि उनियाल का विवाद का मामला तूल पकड़ गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉक्टर के ट्रांसफर को स्थगित करते हुए जांच कमेटी भी बनाई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश भी दिए हैं । मुख्यमंत्री श्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच ( fact finding enquiry) करते हुए अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि बीते हुए कल यानि गुरुवार को डॉक्टर निधि उनियाल को ओपीडी छोड़कर दून मेडिकल हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडेय की पत्नी के चेकअप के लिए उनके घर भेजा गया था, महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि बीपी नापने की मशीन कार में छूट जाने के कारण सचिव के पत्नी ने मिसबिहेव किया। और बाद में उनका ट्रांसफर अल्मोड़ा कर दिया गया था, जिसके विरोध में महिला डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया था। उधर स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने सारे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा था कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर की आवश्यकता है इसलिए डॉ निधि उनियाल का ट्रांसफर किया गया।