उत्तराखंड: कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के एक दिन का एजेंडा तय, सत्र के पहले दिन सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शीतकालीन सत्र के एक दिन का एजेंडा तय किया गया। सत्र के पहले दिन सरकार की ओर से अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगले विधानसभा सत्र तक स्थाई सचिव की नियुक्ति की जाएगी।

29 नवंबर से उत्तराखंड विधानसभा की शीतकालीन सत्र शुरू होना है। इससे पहले आज सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। जिसमें एजेंडा को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी ने बताया कि विधानसभा भर्तियों में निलंबित पूर्व सचिव मुकेश सिंघल को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और उनसे जवाब मांगा गया है।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा में शाम को 4 बजे सदन में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण की अध्यक्षता में कार्यमंत्रा समिति की बैठक में एजेंडा तय किया गया है। साथ ही दलीय नेताओं की बैठक में स्पीकर ने विपक्ष के नेताओं से सदन में शांतिपूर्वक ढंग से मुद्दे उठाने की अपील की है। उधर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि शीतकालीन सत्र का समय बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि जनता के मुद्दे उठाने का पूरा समय मिल सके।

बैठक के बाद स्पीकर ऋतु खंडूरी ने बताया कि उन्होंने दलीय नेताओं से निवेदन किया है कि सदन में शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात रखें, उन्होंने का कहा कि विपक्ष की बात में तल्खी जरूर हो सकती है लेकिन अपने मुद्दे उठाने के लिए शब्दों का चयन सदन की गरिमा का ध्यान रखते हुए करें। स्पीकर का कहना है विधानसभा का सत्र सभी विधायकों के लिए अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठाने का मौका होता है। युवा विधायकों से भी निवेदन हैं कि अपनी बात जरूर रखें लेकिन शांतिपूर्वक तरीके से रखें।