BIG NEWS TODAY : राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत के पहले दिन खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी शूटिंग रेंज में निशाना साधा। उन्होने शूटिंग रेंज सहित खेलों में व्यवस्थाओं की क्वालिटी को लेकर कहा कि हमने शूटिंग रेंज को ठीक उसी गुणवत्ता के साथ बनाने के निर्देश दिए थे, जैसी शूटिंग रेंज पिछले ओलंपिक में पेरिस में बनाई गई थी।

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह पर वही उपकरण यहां भी प्रयोग किए गए हैं। मैंने तैयारी के दौरान दो बार रेंज का निरीक्षण किया था। निश्चित रूप से यह रेंज अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनी है। उन्होने कहा कि मुझे खुशी है कि अब खिलाड़ी खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें उत्तराखंड में ओलंपिक के स्तर के खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।