बिग न्यूज़ टूडे: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ आपकी ईएमआई भी महंगी हो जाएगी. अब रेपो रेट की दर 5.40% से बढ़कर 5.90% हो गई है, इससे EMI महंगी हो सकती है. केंद्रीय बैंक ने अपनी प्रमुख उधार दर (रेपो रेट) को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दिया है.रेपो रेट में आज हुई बढ़ोतरी को मिला दें तो RBI ने मई के बाद से रेपो रेट में अब तक कुल चार बार इजाफा किया है. इस वजह से रेपो रेट अब 5.90 फीसदी पर पहुंच गया है, जो 5.40 फीसदी पर था.
