देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। चकराता विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए पार्टी संगठन ने रविवार को मंथन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष और पार्टी प्रत्याशी की मौजूदगी में सभी कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
चकराता सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने कहा कि पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशी के तौर पर उन्हें टिकट दिया है। स्थानीय जनता और पार्टी संगठन के साथ मिलकर चकराता में इस बार भाजपा का परचम लहराया जाएगा। जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर कमल निशान को जिताने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। कहा कि भाजपा सरकार ने इन पांच साल में जितने विकास कार्य चकराता विधानसभा में किए हैं, उससे आधे काम भी चकराता विधायक अपने बीस साल के कार्यकाल में नहीं करा पाए हैं। आरोप है कि विधायक ने सिर्फ अपने चहेतों को चुनाव के वक्त विधायक निधि की बंदरबांट की है, जिससे चुनाव में धनबल का उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार चकराता में तीन इंजन की सरकार बनेगी। इस दौरान शरद सिंह रावत, अरुण मित्तल, सूरत सिंह चौहान, सतीश कपूर, यशपाल सिंह चौहान, गीताराम गौड़, दाताराम शर्मा, अमर सिंह चौहान, दीवान सिंह राणा, रतन सिंह चौहान, नीटू चौहान, सरदार सिंह, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।