
देहरादून ( Big News Today)

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के विद्यार्थियों ने कहकशाँ एवम् रितु काला के नेतृत्व में देश के रक्षकों के लिए राखियां और ग्रीटिंग कार्ड्स अपने हाथों से तैयार किए।

विद्यालाय के प्राचार्य संजय कुमार ने इन सभी संदेशों, राखियों और मिठाइयों को आज दिनांक 5 अगस्त को बड़े प्रेम और सम्मानपूर्वक भाव से भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सैनिकों को समर्पित किया।

विद्यालय की दिव्यांग छात्राओं शैलजा थापा, तन्नू , विशेष छात्र रहमान , विद्यालय कप्तान व अन्य छात्र छात्राओं ने * मनु महाराज , ( डी आई जी आई टी बी पी, अध्यक्ष, के वि आई टी बी पी देहरदून) और अन्य जवानों को राखियां बांधी और ग्रीटिंग कार्ड्स भेंट किए। आईटीबीपी के जवानों ने मिठाई और चॉकलेट से विद्यार्थीयों और शिक्षकों का मुंह मीठा कराया। विद्यालय के प्राचार्य को भी महिला सैनिक ने राखी बांधी।

रक्षा पर्व* पर मनु महाराज ने विद्यालय के छात्र पत्रकारों को अपने साक्षात्कार में बहुत ही प्रेरणाप्रद वक्तव्यों द्वारा सभी छात्रों को प्रेरित किया।

इन सभी राखियों और ग्रीटिंग कार्ड्स को देश के विब्भिन सीमा प्रहरियों, सैनिकों, जवानों को पहुंचाया जाएगा। इस रक्षा पर्व पर सभी ने देश के रक्षकों को रक्षा धागा भेजने के साथ साथ उनकी लंबी उम्र, सुरक्षा और खुशहाल जीवन की कामना की। विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने रक्षा पर्व को नियोजित रूप से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ए के श्रीवास्तव, कहकशां, सुश्री इकमीत, चंचल, रितु काला, अंजू, पूजा का विशेष सहयोग रहा।