देहरादून
आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनियां के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी कुछ भी बोलती रहती है। मनीष सिसौदिया ने जल्दी ही बड़ा चेहरा देने की बात कहीं थी लेकिन कहाँ है बड़ा चेहरा? कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि बीजेपी और कोंग्रेस मुक्त सरकार देने का दावा करने वाली AAP में कांग्रेस और बीजेपी से निकाले हुए ही शामिल किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने यहां तक कहा है कि निकाले गए B, C और D कैटेगरी के कार्यकर्ता ही AAP में शामिल हो रहे हैं। और AAP के पास 70 विधानसभा में चुनाव लड़ाने के लिए कैंडिडेट नहीं हैं।
गौरतलब है कि AAP के प्रभारी ने 1मंत्री और 4 विधायक जल्दी ही AAP में शामिल होने का बयान दिया था। आप के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनियां ने दावा करते हुए कहा है कि एक मंत्री और 4 विधायक आप मे शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं। बहरहाल अब ये तो समय ही बताएगा कि दिनेश मोहनियां ने ये शिगूफा छोड़ा है या वास्तव में ही उनका बयान सच साबित होगा।