मंगलवार से राजाजी टाइगर रिजर्व में पर्यटक सफारी करने के साथ ही वन्यजीवों का कर सकेंगे दीदार

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: राजाजी टाइगर रिजर्व में मंगलवार से पर्यटक सफारी करने के साथ ही वन्यजीवों का दीदार कर सकें, इसके लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बड़ोला ने बताया कि पांच रेंजों चीला, मोतीचूर, आशारोड़ी, मोहंड और रानीपुर में पर्यटक सफारी करने के साथ वन्यजीवों का दीदार कर सकते हैं। उन्होंने रविवार को इन सभी रेंजों के वन क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।