देहरादून बिग न्यूज़ टुडे
देहरादून जिले की सीट है रायपुर विधानसभा
उत्तराखंड के देहरादून जिले की एक विधानसभा सीट है रायपुर विधानसभा सीट. इस विधानसभा क्षेत्र में नेहरू कालोनी, धर्मपुर, रायपुर, लाडपुर, सहस्रधारा रोड, एमडीडीए कॉलोनी (डालनवाला और केदारपुरम), अधोईवाला, डिफेंस कॉलोनी, अजबपुर कलां, अजबपुर खुर्द जैसे कुल 47 क्षेत्र शामिल हैं. ये शहर से लगी हुई सीट है.
रायपुर विधानसभा क्षेत्र में ही द्वारा और मालदेवता जैसे पर्वतीय और अर्द्धशहरी क्षेत्र भी आते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में बड़ी आबादी मलिन बस्तियों में भी निवास करती है. देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के नेताओं के लिए हमेशा प्रतिष्ठा का विषय रही है
रायपुर विधानसभा सीट पर 2012 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को हार का सामना करना पढ़ा था . तब कांग्रेस के उमेश शर्मा काऊ जीते थे. 2017 में भी काऊ जीते लेकिन बीजेपी पार्टी में आने के बाद काऊ ने विजय प्राप्त की थी
बीजेपी ने 2017 के चुनाव में उमेश शर्मा को ही प्रत्याशी बनाया और वे लगातार दूसरी बार विधायक बने।
तो वही इस बार चुनाव में उमेश शर्मा काऊ के सामने कांग्रेस से हीरा सिंह बिष्ट खड़े है
डोईवाला विधानसभा सीट से विधायक रमेश पोखरियाल निशंक 2014 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद निर्वाचित हो गए थे लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद निशंक ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और इस सीट के लिए उपचुनाव हुए. उपचुनाव में बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया. बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत को कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट ने पराजित कर दिया था
हीरा सिंह बिष्ट को कांग्रेस ने 2017 चुनाव में डोईवाला सीट से भी प्रत्याशी बनाया था जिसमें त्रिवेंद्र रावत ने उनको हरा दिया था
अब देखना होगा की हीरा सिंह बिष्ट विधायक उमेश शर्मा काऊ को जो दो बार विधायक रहे है और जो सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले विधायक है उनको हराकर अपना परचम लहरायेंगे या नही अब ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा कितना चुनौती भरा होगा रायपुर सीट से चुनाव।