Big News Today – पुरानी रेल सेवाओं को फिर से बहाल करने की स्थानीय जनता ने मांग की है। ये बात है उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के कोटद्वार शहर की। कोटद्वार के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को कोटद्वार से पुरानी रेल सेवाओं की बहाली की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। नागरिक मंच के बैनर के साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि कोटद्वार से रेलबोगी लगाने सहित अन्य सेवाएं भी बहाल की जाएं।
सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने रेल पटरी पर ट्रैन के सामने बैठकर ट्रेन को भी रोके रखने का प्रयास किया। मौक़े पर पहुंची GRP की एसपी अरुणा भारती नें प्रदर्शनकारियों कों समझा बुझा कर रेलवे ट्रैक से हटाया। रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने सभा की और अपनी मांगे दोहराई।
सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद राम डंडरियाल का कहना है कि पूर्व में कोटद्वार से ट्रेन में स्थानीय यात्रियों के लिए अलग से बोगी जोड़ी जाती थी जोकि अब बन्द कर दी गई है। इसके अलावा उन्होंने अन्य सुविधाएं भी देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देतें हुए कहा कि यदि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
जीआरपी की एसपी अरुणा भारती का कहना है कि प्रदर्शन को शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक हैंडल कर लिया गया है। प्रदर्शनकारियों के ज्ञापन प्राप्त कर लिया गया है जिसको रेलमंत्रालय भारत सरकार को भेज दिया जाएगा।

