डोईवाला/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे| भारतीय सेना (325 लाइट एडी बटालियन) में हवलदार के पद पर तैनात उत्तराखंड के वीर सपूत जगेंद्र सिंह चौहान के सियाचिन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद होने की खबर के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज भानियावाला स्थित शहीद के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की•
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता कर शहीद के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की बात कही| विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद जगेंद्र सिंह के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लाल की कुर्बानी को देश कभी भी भुला नहीं पाएगा| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद की आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुख के क्षण में साहस एवं शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की|
वही इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने डोईवाला में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रवीण कनौजिया के देहांत होने पर उनके आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए साथी ही पुष्प अर्पित कर प्रवीण कनौजिया को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रवीण कनौजिया ने जीवन पर्यंत संगठन को मजबूत करने मे अपनी भूमिका अदा की| श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रवीण कनौजिया भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक मिसाल है| अग्रवाल ने उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की|