बजट 2022: इस बजट में आम आदमी के हाथ अभी भी खाली हैं कर्मचारी विरोधी है यह बजट- डॉ प्रतिमा सिंह प्रवक्ता कांग्रेस

Uttarakhand


Dehradun Big news today

कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निराशाजनक रहा बजट उत्तराखंड के परिपेक्ष में अगर मैं बात करूं तो इस बजट में उत्तराखंड के लिए कुछ भी नहीं है उत्तराखंड के हाथ आज भी खाली हैं 2017 में जिस ग्रीन बोनस की बात नरेंद्र मोदी ने की थी आज 7 साल होने के बावजूद भी ग्रीन बोनस उत्तराखंड को नहीं मिला जो वादे मोदी जी अपनी रैली में करके गए थे उन वादों में से एक भी वादा बजट में उतरता नहीं दिखा पूरे बजट की बात करूं तो इस बजट में आम आदमी के हाथ अभी भी खाली हैं कर्मचारी विरोधी है यह बजट कर्मचारियों को हुई थी कि जिस तरीके से महंगाई बढ़ी है और आमदनी घटी है शायद उनके टैक्स में कुछ परिवर्तन होगा पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी दो करोड़ नौकरियां का प्रतिवर्ष सर्जन की बात करने वाली सरकार आज 700000 नौकरियां देने की मात्र घोषणा कर रही हैं और उसे यह नहीं पता यह नौकरियां कहां से दी जाएंगी और आम आदमी यह चाहता है कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी सरकार लगाती है उसे कम करें पर सरकार ने डायमंड पर कस्टम ड्यूटी कम करने का कार्य किया यहां आम जनता के पास दाल रोटी खाने को नहीं है यह बजट उद्योगपतियों का बजट है क्योंकि सरकार ही उद्योगपतियों की है