दीवाली पर राजधानी में प्रदूषण का AQI पहुंचा 247 पर, लेकिन पिछले वर्ष के मुकाबले रहा कम प्रदूषण, जानिए कहां कितना रहा आंकड़ा

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

दीवाली पर पटाखों की धूम-धड़ाम में जहाँ एक तरफ लोग खुशियां मना रहे होते हैं, वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग वातावरण में बढ़ने वाले प्रदूषण की स्थिति पर अपनी नजर गड़ाए रखता है। क्योंकि लगातार शहरों में ट्रैफिक और दूसरे कारणों से प्रदूषण की स्थिति खराब हो रही है तो दिवाली पर आतिशबाजी से स्वाभाविक तौर पर प्रदूषण एक-दो दिन के लिए बढ़ने की संभावना रहती है। इस बार दीवाली पर आतिशबाजी से हवा में कितना प्रदूषण बढ़ा और क्या स्थिति रही इस पर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं।

जानिए विभागीय आंकड़ों में क्या स्थिति रहीं प्रदूषण की:

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में दीवाली के दिन  दोगुने स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, काशीपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी दून में जहां एक्यूआई का स्तर 247 दर्ज किया गया, वहीं ऋषिकेश में 236, हरिद्वार में 223, काशीपुर में 249, हल्द्वानी में 227 और रुद्रपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 तक पहुंच गया है। दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने राजधानी दून के अलावा ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर जैसे शहरों की हवा को काफी प्रदूषित कर दिया है।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दून समेत इन शहरों में हुई आतिशबाजी से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का आंकड़ा 200 के पार चला गया। रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दून में जहां एक्यूआई का स्तर 247 दर्ज किया गया, वहीं ऋषिकेश में 236, हरिद्वार में 223, काशीपुर में 249, हल्द्वानी में 227 और रुद्रपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 तक पहुंच गया है। प्रदूषण स्तर के लिहाज से देखें तो जहां काशीपुर सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा, वहीं हल्द्वानी में सबसे कम प्रदूषण का स्तर रिकॉर्ड किया गया।

पिछले वर्ष की तुलना में इसबार कम रहा प्रदूषण:
इस बार पटाखों की कीमतें बढ़ने के कारण ज़्यादातर दुकानदारों का कहना था कि पटाखों की बिक्री कम हो रही है। इसलिए शायद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों के साथ ही आमजन के लिए सुकून देने वाली बात यह है कि पिछले साल दिवाली के दिन हुई आतिशबाजी के चलते जहां देहरादून में प्रदूषण के स्तर का आंकड़ा 327 पार कर गया था, वहीं इस साल दीवाली के दिन हुई आतिशबाजी के बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स 247 दर्ज किया गया है। यानी ये पिछले वर्ष के मुकाबले में काफी कम है, जोकि राहत वाली बात है। मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसको तुलनात्मक रूप से देखा जा रहा है। (Feature Image:Courtesy)